नवीन जोशी की कविता- वसुंधरा जी आएँ इस बार

राजस्थान फिर करें पुकार
वसुंधरा जी आये इस बार
भाजपा की बेटी बनकर
सुशासन की नींव लगाई
विपक्षी दल मुँह को तांके
ऐसी तुमने रीत चलाई
चले रीत यह बार-बार
वसुंधरा जी आये इस बार..
औरत को सम्मान दिलाया
पुरूषों के संग मान दिलाया
ऊंच-नीच का भेद मिटाया
औरत को मजबूत बनाया
बने मजबूत यह हर बार
वसुंधरा जी आये इस बार..
शिक्षा क्षेत्र में बाढ़ जो आई
अपराधों पर रोक लगाई
बहन बेटी के मौज बनाई
मौज बनी जीवन का सार
हैं सबकी आशा इस बार
वसुंधरा जी आये इस बार..
युवाओं को रोजगार मिला था
जीवन का आधार मिला था
भ्रष्ट भर्ती का नाम मिटा था
मेहनती अभ्यर्थी करें हुंकार
युवा नवीन की एक ही पुकार
वसुंधरा जी आये इस बार..

नवीन कुमार जोशी, शोधार्थी, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, संपर्क सूत्र:-7737626466